Auto Expo 2020: MG मोटर्स ने E200 से उठाया पर्दा, छोटी कारों में हो सकती हैं ग्राहकों की बेहतर पसंद
एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में कई तरह की कारों से पर्दा उठाया है लेकिन सबसे दिलचस्प कार 'E200' है. हालांकि, भारत में लॉन्च इस कार के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह कार एक इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है जो कि इस रेंज और फीचर्स को देखते हुए अन्य कारों को टक्कर देती हुई नजर आती है. हालांकि, यह सिर्फ दो लोगों के बैठने के लिए ही पर्याप्त है लेकिन इस कार की खूबियां ग्राहकों को पसंद आ सकती है.
E200 को चीन में 'बाओजुन' के नाम से बेचा जाता है, जो मार्केट में कुछ सालों से मौजूद है. यह छोटी कारों में गिनी जा रही है, लेकिन कुछ हद तक स्पेसियस है. सामने से वाइड फेस की तरफ देखें तो यह कार कॉम्पैक्ट नजर आती हैं, यह कार साइड और रियर दिए दो डोर के साथ काफी यूनीक नजर आ रही है. पीछे की तरफ एक बड़ा क्लैडिंग भी है.
E200, 38 bhp के मोटर के साथ आता है, जो इस कार की साइज के मुताबिक पर्याप्त एनर्जी मुहैया कराता है.
अंदर का डिजाइन काफी सिंपल नजर आता है, लेकिन इसमें स्टीयरिंग पर एक छोटी स्क्रीन दी गई है जिससे अन्य तकनीकों को नियंत्रण किया जा सकता है. टाटा नैनो या ऑल्टो की तुलना में यह अधिक सुविधाओं के साथ आती हैं. कुछ छोटी कारों की तुलना में E200 का केबिन स्पेस बेहतर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -