Auto Expo India 2023: ऑटो एक्सपो में नजर आएंगी यामाहा और बेनेली की ये शनदार स्पोर्ट्स बाइक, देखें तस्वीरें
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपनी स्पोर्टी बाइक यामाहा एमटी07 को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में 689 सीसी वाला इंजन देखने को मिल सकता है, जो इसे 73.4hp की पावर और 67nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा. इस बाइक की कीमत 7.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑटो एक्सपो में यामाहा अपनी एक और बाइक यामाहा एमटी 09 स्पोर्ट बाइक को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. 889 सीसी की ये बाइक 119 hp की पावर और 93 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. इस बाइक कीमत 11.50 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
यामाहा इस ऑटो एक्सपो में अपनी तीसरी स्पोर्ट बाइक यामाहा बाईजेडएफ-आर7 को भी लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में 689 सीसी दो सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है. जो बाइक को 73.4 hp की पावर और 67 nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. इस बाइक की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बेनेली भी इस ऑटो एक्सपो में अपनी स्पोर्ट बाइक का जलवा दिखाने को तैयार. कंपनी अपनी लियोनसिनो 800 स्पोर्ट बाइक को पेश करने वाली जिसमें 754 cc लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक ट्विन-सिलेंडर दमदार इंजन, जो बाइक को 76.2hp की पावर और 67nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं इस बाइक में 6 गियर दिए जा सकते हैं.
बेनेली अपनी एक और स्पोर्ट बाइक बेनेली 752-एस को भी पेश करने वाली है. कंपनी इस बाइक में 754 cc पेरेलल ट्विन इंजन दे सकती है, जो 77hp की पावर और 67nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. इस बाइक की कीमत 6 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -