Auto Expo 2023: देश की और देश में बनी मैटर की दो इलेक्ट्रिक बाइक धमाल मचाने को तैयार, देखें तस्वीरें
मैटर की 6 kWh वाली बाइक देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक बन गयी है. जिसे महज दो घंटे में ही चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी भारत में इसकी बुकिंग और कीमत के लिए जल्द ही घोषणा करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश पहली इलेक्ट्रिक गियर बाइक में लिक्विड कूल्ड पावर ट्रेन का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट स्टाइल एलईडी टेल लैंप, 7 इंच की टच स्क्रीन, ब्लूटुथ , वाईफाई, 4G कनेक्टिविटी, म्यूजिक, नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स के साथ साथ 5A का चार्जर भी मिलेगा. जिससे इस बाइक को जरुरत पड़ने पर कहीं भी चार्ज किया जा सकेगा.
कंपनी अपनी इन बाइक में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी देगी. जिससे इसे जरुरत पड़ने पर होम इन्वर्टर की तरह भी यूज किया जा सकेगा. वहीं, सफर के दौरान चार्जिंग में होने वाली परेशानी से बचने के लिए कंपनी 5A का चार्जर भी देगी. जिससे इसे कहीं भी चार्ज किया जा सकेगा.
मैटर स्टार्ट आप की इन बाइक में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी जाएगी. जिससे चार्जिंग में लगने वाले समय की बचत की जा सकेगी. बैटरी स्विपिंग में एक मिनट से भी कम समय का वक्त लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -