Auto Expo 2023: एमजी ने ऑटो एक्सपो में पेश की MIFA 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी, जानिए क्या है इसकी खासियत
इस बड़ी सी दिखने वाली एमपीवी कार में अंदर की ओर बहुत सारी जगह दी गई है. साथ ही इसके एक्सटीरियर में क्रोम का काफी अधिक इस्तेमाल किया गया है. इसमें बड़े और स्लिम हेडलैंप और टेल लैंप के साथ एक स्पेशल एमपीवी जैसा सिल्हूट दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMifa 9 की लंबाई 5,270mm है और यह टोयोटा की Vellfire एमपीवी से भी काफी लंबी है. साथ ही इसके इंटीरियर को बनाने के लिए हाई क्वालिटी के मैटेरियल का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें दिया गया टचस्क्रीन पूरे डैशबोर्ड पर फैला हुआ है. इतनी बड़ी कार होने के कारण इसमें दो कैप्टन सीट्स रो दी गई हैं.
Mifa 9 में 90 kWh की बैटरी बैटरी पैक के साथ, 400 किमी से अधिक की रेंज देखने को मिल सकती है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, और यह देखना होगा कि यह कार लॉन्च ले बाद भारत में कैसा प्रदर्शन करती है.
अभी तक प्राप्त इसके लंबाई और लग्जरी की जानकारियों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एमपीवी टोयोटा के वेलफायर एमपीवी को टक्कर देती है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण उससे अलग है. देश में लग्जरी एमपीवी की डिमांड बहुत अधिक है जिस कारण भारतीय बाजार में भी यह गाड़ी सफल हो सकती है.
MG ने इस ऑटो शो में कई कारों को प्रदर्शित किया है. लेकिन मिफा एक इलेक्ट्रिक एमपीवी है. जो अपने सेगमेंट में काफी अलग है. क्योंकि इस सेगमेंट में मौजूद टोयोटा वेलफायर अभी केवल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है और इसके टक्कर में बाजार में फिलहाल कोई अन्य कार मौजूद नहीं है. इस एमपीवी के अलावा एमजी ने ऑटो एक्सपो में अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो की कई कारों को भी शोकेस किया, जिसमें 4 इलेक्ट्रिक मॉडल्स शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -