Auto Expo 2023: टोयोटा लैंड क्रूजर की एक और कार मचाएगी धमाल, भारत में पेश हुई चमचमाती LC300
वो खूबसूरत, धांसू, धमाकेदार SUV जिसकी दुनिया भर में चर्चा है और जो LC300 के नाम से जानी जाती है, उसे फाइनली टोयोटा लैंड क्रूजर ने भारत में शोकेश कर दिया है. ये कार इतनी ज्यादा खास है कि भारत सहित पूरी दुनिया में इसकी वेटिंग बहुत ज्यादा है. ये कार आसानी से लोगों के हाथ नहीं आती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार की खासियत है इसकी बिल्ट क्वालिटी और प्रीमियम स्टाइल, जो इसे दूसरी कारों से खास बनाती हैं. इसके हेडलैंप और टेललैंप भी आकर्षक हैं.
इस लग्जरी SUV की डिमांड काफी है और दुनिया में ये काफी बिकती भी है, लेकिन अब कंपनी इसे भारत में शोकेश करके भारतीय कार लवर्स का मन भी मोह रही है. इस कार में एक बड़ी सी टचस्क्रीन है, जो इसे काफी खास लुक देती है. ये टचस्क्रीन कमाल की टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
LC300 में 14 स्पीकर हैं, वो भी JBL वाले. कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ऑफ रोडिंग के समय शानदार काम करता है. इस कार में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी आएगा, जो अपनेआप में नई बात होगी.
इस कार में थ्री रो सीटिंग मिलेगी, जिसमें स्पेस की कमी कतई नहीं खलेगी. Land Cruiser LC300 पहले से बिक रही कारों से वजन में थोड़ी कम होगी. कार में चारो तरफ चार कैमरा भी आपको मिलेंगे.
Land Cruiser LC300 में 3.5 लीटर का V6 ट्विन टर्बो गैसोलीन इंजन होगा, जो 305 kW और 650 Nm तक टॉर्क जनरेट करेगा. भारत में इसका डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 3.3 लीटर का V6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन होगा. ये कार अपने ऑफरोडिंग एक्सपीरिएंस के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. अब इसका इंतजार भारत में होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -