एक्सप्लोरर
Auto Expo: मारुति सुज़ुकी ने Jimny से हटाया पर्दा, Gypsy को करेगी रिप्लेस

1/6

मारुति के इसे साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की सबसे संभावना है. इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा. कुल मिलाकर Jimny एक ऑफ-रोडर एसयूवी है न कि Brezza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी.
2/6

मारुति सुज़ुकी ने Auto Expo 2020 में दमदार हाजिरी दी है और भारत में Jimny से पर्दा हटा लिया है. मारुति फिलहाल लॉन्च की पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत में जिप्सी को रिप्लेस करेगी. भारत में जिप्सी को लंबे समय से बंद कर दिया गया है. जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ 10-15 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है.
3/6

Jimny में 3 डोर दिए गए हैं और भारत में भी इसके 3 डोर में आने की उम्मीद है. इससे पहले जिप्सी में भी 3 डोर थे. यह एक चार-सीटर गाड़ी है.
4/6

Maruti Jimny में 100 bhp के साथ 1.5l पेट्रोल इंजन है जबकि इसमें ऑटोमैटिक प्लस और मैनुअल गियरबॉक्स दोनों हैं. इसका कोई डीजल विकल्प नहीं है और भारत में यह केवल पेट्रोल होगी.
5/6

Jimny लंबाई में 3.5 मीटर और काफी छोटी कार है, लेकिन इसका डिजाइन एक बड़ी ग्रिल और जिप्सी की तरह छोटे गोल हेडलैम्प्स के साथ प्रॉपर एसयूवी जैसा है. इसके पीछे एक स्पेयर व्हील भी है जो पुरानी जिप्सी के जैसा है.
6/6

Jimny जिप्सी की न्यू जेनरेशन है और एक सस्ती ऑफ-रोड कार है. यह एक मॉडर्न कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं है, लेकिन प्रॉपर 4-व्हील ड्राइव एसयूवी है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion