Triumph Speed 400: बाइक राइडिंग के शौकीन हैं, तो ट्राइंफ स्पीड 400 की ये तस्वीरें आपको पसंद आ ही जाएंगी
ट्राइंफ स्पीड 400 को भारत में 2.33 लाख की कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए है. इसके बाद इसमें 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्राइंफ स्पीड 400 के सामान पावर के साथ कंपनी अपनी के और बाइक स्क्रैम्ब्लर 400एक्स को फेस्टिव सीजन के आस-पास पेश कर सकती है.
ट्राइंफ स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400एक्स, दोनों बाइक को भारत में बजाज ने तैयार किया है और इनका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन एक्स440 के साथ साथ रॉयल एनफील्ड बाइक से भी होगा.
ट्राइंफ स्पीड 400 बाइक में 398.15 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 40 hp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ट्राइंफ स्पीड 400 स्पोर्ट बाइक की कीमत बाजार में पहले से मौजूद केटीएम ड्यूक 390 और हार्ले डेविडसन एक्स440 की तुलना में कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -