7 Seater Cars: 12 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7-सीटर कारें, बड़ी फैमिली के लिये हैं बेहतरीन ऑप्शन
रेनॉ ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है. इसमें 1-L NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72PS/96Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसका माइलेज 18.2 kmpl से 20 kmpl तक का है. इसकी सीटिंग कैपेसीटी की बात करें तो 7 लोग बैठ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 13.08 लाख रुपये के बीच है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड के साथ 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103PS/168NM का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसका माइलेज 20.3 kmpl से 26.11 kmpl तक का है. इसकी सीटिंग कैपेसीटी की बात करें तो 7 लोग बैठ सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 10.80 लाख रुपये के बीच है. इसमें 1.5 L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 75 PS & 210 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. वहीं इसका माइलेज 16.7 kmpl तक का है. यह एक सेवन-सीटर एसयूवी है.
किआ कैरेंस की कीमत 10.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 19.13 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलता हैं जिसमें; 1.5 L पेट्रोल (115PS/144Nm), 1.5-L टर्बो पेट्रोल (160PS/253Nm) और 1.5 L डीजल इंजन (115PS/250Nm) शामिल हैं. ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसका माइलेज 17.9 kmpl से 21 kmpl तक का है. यह 7-सीटर एसयूवी है जो 6 एयरबैग्स से लैस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -