एक्सप्लोरर
Best Bikes For Rainy Season: बारिश के मौसम में बाइक के शौकीनों की फेवरेट हैं ये मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें
बारिश के मौसम में सड़कें बाकी मौसम के मुकाबले खतरनाक हो जाती हैं. हालांकि देश में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां लगभग पूरी साल बारिश देखने को मिलती है. ऐसे में आप एक सुरक्षित बाइक पर विचार कर सकते हैं.
![बारिश के मौसम में सड़कें बाकी मौसम के मुकाबले खतरनाक हो जाती हैं. हालांकि देश में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां लगभग पूरी साल बारिश देखने को मिलती है. ऐसे में आप एक सुरक्षित बाइक पर विचार कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/c62e36fb2e826111cd62690d4651b4dc1688150892093551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260
1/5
![इस लिस्ट में पहला नाम सुजुकी जीएसएक्सार 1000 का है, जोकि सुपरस्पोर्ट सेगमेंट की बाइक है. ये बाइक 1000cc के दमदार इंजन के साथ आती है और इसका वजन लगभग 202 किग्रा के है. वहीं इसमें सेफ्टी के लिए ब्रेम्बो टी-ड्राइव 320mm एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/a573520a370e73e80c94d19ed27dbd2af2b68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहला नाम सुजुकी जीएसएक्सार 1000 का है, जोकि सुपरस्पोर्ट सेगमेंट की बाइक है. ये बाइक 1000cc के दमदार इंजन के साथ आती है और इसका वजन लगभग 202 किग्रा के है. वहीं इसमें सेफ्टी के लिए ब्रेम्बो टी-ड्राइव 320mm एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम मौजूद है.
2/5
![दूसरी बाइक कावासाकी निंजा 650 एबीएस है. ये एक स्पोर्ट बाइक है, जिसका वजन लगभग 195 किग्रा के आसपास है. कंपनी अपनी इस बाइक में 649cc का इंजन देती है. इस बाइक में दिया गया निसिन ड्यूल कैलिपर पेटल डिस्क एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने का काम करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/36edf21660fc3aaf3943c628a83e669de8ac1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी बाइक कावासाकी निंजा 650 एबीएस है. ये एक स्पोर्ट बाइक है, जिसका वजन लगभग 195 किग्रा के आसपास है. कंपनी अपनी इस बाइक में 649cc का इंजन देती है. इस बाइक में दिया गया निसिन ड्यूल कैलिपर पेटल डिस्क एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने का काम करता है.
3/5
![तीसरे नंबर पर होंडा जीएल1800 गोल्डविंग बाइक है, जोकि एक प्रीमियम क्रूजर सेगमेंट की बाइक है. इसका वजन लगभग 356 किग्रा है और ताकत की बात करें तो, ये 1833cc पावर वाले इंजन के साथ आती है. इसमें मौजूद ड्यूल कंबाइंड एबीएस बारिश के मौसम में अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/ecfee6b521802f6866056d87965bc7a584074.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर होंडा जीएल1800 गोल्डविंग बाइक है, जोकि एक प्रीमियम क्रूजर सेगमेंट की बाइक है. इसका वजन लगभग 356 किग्रा है और ताकत की बात करें तो, ये 1833cc पावर वाले इंजन के साथ आती है. इसमें मौजूद ड्यूल कंबाइंड एबीएस बारिश के मौसम में अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है.
4/5
![चौथी बाइक बीएमडब्ल्यू आर है. ये एडवेंचर सेगमेंट की बाइक है, जिसका वजन लगभग 229 किग्रा है. इसमें दिया जाने वाला इंजन 1170cc का है. कंट्रोलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/01a8e012cdcfc9c4badceea8362ec9c5a17a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथी बाइक बीएमडब्ल्यू आर है. ये एडवेंचर सेगमेंट की बाइक है, जिसका वजन लगभग 229 किग्रा है. इसमें दिया जाने वाला इंजन 1170cc का है. कंट्रोलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
5/5
![पांचवी बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 है. जिसका वजन लगभग 224 किग्रा है और 1262cc इंजन के साथ मौजूद है. वहीं इसमें 4-पिस्टन मोनोब्लॉक रेडियल कैलिपर एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम प्रयोग किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/80daab7e25e15a71d288eb0781cfbb535ea3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवी बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 है. जिसका वजन लगभग 224 किग्रा है और 1262cc इंजन के साथ मौजूद है. वहीं इसमें 4-पिस्टन मोनोब्लॉक रेडियल कैलिपर एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम प्रयोग किया गया है.
Published at : 01 Jul 2023 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)