Cars Under 7 Lakh: 7 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये दमदार कारें, किसे खरीदेंगे आप?
लिस्ट की पहली कार के रूप में मारुति सुजुकी बलेनो है, इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे ऑप्शन के तौर पर टाटा पंच को चुन सकते हैं, इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88PS की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करती है. पंच को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है.
मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90पीएस की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. CNG पर यह इंजन 77.5PS की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है. जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है.
मारुति डिजायर में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है. इसके CNG वेरिएंट में 77PS/98.5Nm का आऊटपुट मिलता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये है.
अल्ट्रोज में एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/140Nm) और 1.5-लीटर डीजल (90PS/200Nm) का विकल्प मिलता है. तीनों इंजनों में स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, जबकि नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है. इसके सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ 73.5PS और 103 Nm का आऊटपुट मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -