एक्सप्लोरर
Best Electric Bikes: फायदे का सौदा हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक्स, बार-बार पेट्रोल पंप जाने से मिल जाएगी मुक्ति!
अगर आप भी बार बार पेट्रोल भरवाने का झंझट छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक का मन बना चुके हैं, तब आपको इन बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स पर विचार करना चाहिए.
![अगर आप भी बार बार पेट्रोल भरवाने का झंझट छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक का मन बना चुके हैं, तब आपको इन बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स पर विचार करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/8905fdee85e372ae436cc595121a0d341697004845936551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स
1/5
![इस लिस्ट में पहला नाम रिवोल्ट आरवी 400 बाइक का है. जिसे आप 90,799 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये बाइक 3.24 kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लगता है. वहीं सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 150 किमी तक की है. और ये बाइक 85 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड पर फर्राटे भर सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/e63c9e3663b14e7ad842daf16d2e591ad5e93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहला नाम रिवोल्ट आरवी 400 बाइक का है. जिसे आप 90,799 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये बाइक 3.24 kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लगता है. वहीं सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 150 किमी तक की है. और ये बाइक 85 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड पर फर्राटे भर सकती है.
2/5
![दूसरे नंबर पर कॉमकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे आप 95,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं. सिंगल चार्ज पर इस बाइक से 100 किमी की दूरी तय की जा सकती है और इसे 25 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड पर दौड़ा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/a9dd4113120e16f50a0625cad44cfe1538809.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे नंबर पर कॉमकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे आप 95,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं. सिंगल चार्ज पर इस बाइक से 100 किमी की दूरी तय की जा सकती है और इसे 25 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड पर दौड़ा सकते हैं.
3/5
![तीसरे नंबर पर कबीरा मोबिलिटी की केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपए है. इसमें 4.0 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो सिंगल चार्ज पर 112 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/dfd728c466c2d19b228c5318b3e3fe419f8bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर कबीरा मोबिलिटी की केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपए है. इसमें 4.0 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो सिंगल चार्ज पर 112 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है.
4/5
![अगले नंबर पर ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस है, जिसे आप 1.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 4.32 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, सिंगल चार्ज पर ये बाइक 140 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. वहीं इसकी टॉप 80 किमी/घंटा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/b4333f645444b9696dcdd47196b2dba822004.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगले नंबर पर ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस है, जिसे आप 1.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 4.32 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, सिंगल चार्ज पर ये बाइक 140 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. वहीं इसकी टॉप 80 किमी/घंटा है.
5/5
![पांचवे नंबर पर दमदार इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रवॉयलेट एफ77 का नाम है, जो 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ मौजूद है. सिंगल चार्ज पर इस बाइक की राइडिंग रेंज 307 किमी तक की है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 3.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/3a87c4e721fad82ba4fbbcb1159771803650c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवे नंबर पर दमदार इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रवॉयलेट एफ77 का नाम है, जो 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ मौजूद है. सिंगल चार्ज पर इस बाइक की राइडिंग रेंज 307 किमी तक की है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 3.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.
Published at : 11 Oct 2023 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)