Electric Scooters: जबरदस्त रेंज के साथ बजट में आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें तस्वीरें
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kWh 48V 39 Ah की रिमूवल बैटरी के साथ उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 79,999 है. इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है. सिंगल चार्ज पर इसकी पावर रेंज 85 km तक की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीरो ऑप्टिमा सीएक्स 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी और 550W BLDC मोटर के साथ उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इसकी शुरुआती कीमत 62,190 रुपये है. वहीं इसका डबल बैटरी वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज और 45 kmph की टॉप स्पीड के साथ उपलब्ध है.
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD स्क्रीन, एक इंटीग्रेटेड USB पोर्ट, कीलेस एंट्री और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर के साथ उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड 55 kmph है. इसे 5 amp सॉकेट से 6-7 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 121 km की है. इसकी शुरुआती कीमत 73,999 रुपये है.
हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन 72V 26 Ah बैटरी पैक और 1200W की मोटर के साथ उपलब्ध है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज पर, इसकी रेंज 90 km की तक की है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है. इस स्कूटर में LED हेडलाइट, TEL लाइट और अलॉय व्हील भी मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 80,790 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -