Best mileage Hybrid Cars: माइलेज के मामले में बेस्ट हैं ये हाइब्रिड कारें, बार-बार पेट्रोल पंप जाने की नहीं पड़ती जरुरत
माइलेज की बात हो और मारुति की कार का नाम न आये, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस लिस्ट में भी जबरदस्त माइलेज के साथ पहली कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ मौजूद है. इस कार के लिए कंपनी 27.93 किमी/लीटर माइलेज का दावा करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरा नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर है, जोकि ग्रैंड विटारा का ही रीबैज वर्जन है. इसमें विटारा वाला ही सामान इंजन मौजूद है और माइलेज के मामले में भी सामान है, यानि कंपनी इसके लिए भी 27.93 किमी/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
अगर आपकी पसंद सेडान कार है, तब आप होंडा सिटी पर भी विचार कर सकते हैं. 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस इस कार के लिए 27.13 किमी/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
कुछ समय पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की एमपीवी इन्विक्टो भी इस लिटस में शामिल है. ये कार 2.0l पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से लैस है. कंपनी अपनी इस एमपीवी के लिए 23.24 किमी/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
अगला नाम इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का है, जोकि मारुति सुजुकी इन्विक्टो एमपीवी पर ही बेस्ड है. सामान इंजन के साथ इसका माइलेज भी सामान है यानि की 23.24 किमी/लीटर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -