Long Range Electric Cars: 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती हैं ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, आपको कौन सी है पसंद?
किआ ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 65.95 रुपये तक जाती है. EV6 भारत में 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल GT line और टॉप मॉडल GT line AWD है. इसकी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 708 km तक चलने में सक्षम है. वहीं टॉप स्पीड 192 kmph है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोटस इलेट्रे की कीमत 2.55 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2.99 करोड़ रुपये तक जाती है. इलेट्रे भारत में 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सिंगल चार्ज पर इसको 600 km तक चलाया जा सकता है. वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो 258 kmph है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस की भारत में कीमत 1.62 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. यह सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल 580 4Matic और टॉप मॉडल Mercedes-Benz EQS 580 4Matic है. इसकी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 857 km तक चलने में सक्षम है. टॉप स्पीड 210 किलोमीटर/घंटा है.
बीएमडब्ल्यू i4 की कीमत 72.50 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 77.50 लाख रुपये के बीच है. i4 भारत में 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल eDrive35 M Sport व टॉप मॉडल BMW i4 eDrive40 M Sport है. इसकी रेंज 483 Km से 590 km के बीच है. वहीं टॉप स्पीड 190 kmph है.
हुंडई आयोनिक 5 की कीमत 45.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसे सिंगल चार्ज पर 631 km तक चलाया जा सकता है. इसका बूटस्पेस 584 लीटर का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -