Bikes Under 5 Lakh: असली राइडिंग के मजे लेने हैं, तो बेस्ट हैं 5 लाख रुपये तक के बजट में आने वालीं ये बाइक!
इस लिस्ट में पहला ऑप्शन यामाहा एमटी 03 स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी कीमत 4,59,900 रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक में आपको 321cc का इंजन मिलता है, जो 41.4bhp की पावर जेनरेट करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर अप्रीलिया आरएस 457 स्पोर्ट बाइक है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. 4.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बजट वाली ये बाइक 457cc इंजन से लैस है. जो 47bhp की पावर जेनरेट करती है.
तीसरा नाम यामाहा YZF आर3 बाइक का है. ये बाइक 321cc इंजन से लैस है, जो 41.4bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इसे खरीदने के लिए आपको 4,64,900 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी.
चौथी बाइक केटीएम 390 एडवेंचर है, जिसकी कीमत 3,39,247 रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो इसमें 373.27cc का इंजन मिलता है और इसका माइलेज 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम कावासाकी निंजा 300 बाइक का है, जिसकी कीमत 3,43,000 रुपए एक्स-शोरूम है. ये बाइक 296cc इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 38.88 bhp की पावर जेनरेट करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -