Ducati Bike: देखिए कैसी है 2022 Ducati Panigale V4, कंपनी ने डिजाइन से उठाया पर्दा
Ducati ने अपनी लेटेस्ट फीचर्स वाली 2022 Panigale V4 से पर्दा उठा दिया गया है. इटैलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी ने 2022 Panigale V4 के एर्गोनॉमिक्स, एरोडॉयमिक्स, चेसिस, इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स में बदलाव किए हैं. हालांकि, इस बाइक के कुछ फीचर्स पहले जैसे हो सकते हैं. लेकिन, यह अब पहले और ज्यादा दमदार हो गई है. चलिए, इसकी कुछ तस्वीरें देखते हैं और जानते हैं कि इनमें क्या कुछ खास मिलने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेटेस्ट Ducati Panigale V4 की सीट और टैंक की सतह को पहले से ज्यादा एरोडॉयनमिक बनाया गया है, जिससे कि राइडर को तेज रफ्तार में बाइक चलाते समय कठिनाई न आए.
कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए फेयरिंग के निचले हिस्से में रिडिजाइन्ड एक्सट्रक्शन सॉकेट दिए गए हैं. इसमें अधिक कॉम्पैक्ट और एफिशिएंट डबल-प्रोफाइल डिजाइन विंग दिए गए हैं.
2022 Ducati Panigale V4 को लुब्रिकेशन सर्किट और नए ऑयल पंप के साथ अपडेट किया है, जो पॉवर एबजॉर्बप्शन को कम करता है.
2022 Ducati Panigale V4 का इंजन अब 3,000 आरपीएम पर 215.5 एचपी की पॉवर जनरेट करता है.
नई Panigale V4 का दमदार इंजन 123.6 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. बाजार में इसका मुकाबला BMW S 1000 RR से होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -