2022 Yamaha FZ-S: यामाहा एफजेड-एस भारत में लॉन्च, नए ग्राफिक्स और शानदार लुक के साथ देखिए कैसी है
यामाहा ने भारत में अपनी 2022 Yamaha FZ-S FI बाइक लॉन्च कर दी है. इसमें नई कलर स्कीम और बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए कलर व्हील आपकी स्ट्रीट प्रेजेंस में एक शानदार स्टाइल जोड़ते हैं। यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
कुछ सिलेक्टिड पार्ट्स पर चमकदार क्रोम प्लेटिंग एक प्रीमियम, एक्सक्लूसिव इमेज बनाता है और मोटरसाइकिल की सड़क पर प्रजेंस को बढ़ाता है.
एलईडी हेडलाइट वाइड रेंज में शानदार विजिबिलिटी के साथ है. इसमें दिए गए रिफलेक्टर आइडियल लाइट प्रोजेक्शन के लिए फिट हैं.
मास कंसंट्रेशन, वजन कम करने और कम लंबाई के फायदे के साथ एक मिडशिप मफलर दिया गया है. मफलर प्रोटेक्टर का डिजाइन ऐसा है कि यह शार्पनेस को और भी बढ़ा देता है. मफलर साउंड बोल्ड है.
इसके फ्रंट और रियर में एलईडी टर्निंग इंडिकेटर दिए गए हैं. इंडीकेटर हाई विजिबिलिटी वाले हैं.
इसकी सीट को सिंगल बनाया गया है. इसमें दी गई सिंगल सीट दो लोगों के बैठने के लिए अच्छी है. कुशनिंग मैटेरियल अच्छा है. आराम देने के लिए शानदार फिट देती है.
इसमें 149 सीसी का इंजन दिया गया है जो 12.2 एचपी की पावर जेनरेट करता है. इसकी शुरूआती कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.18 लाख रुपये है. यह कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -