Best Bike Under 1 Lakh: ये हैं एक लाख से कम में मिलने वाली 5 धांसू बाइक्स, फीचर्स दमदार, माइलेज भी है जबरदस्त
Honda SP 125 बाइक इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक में आपको 124cc का इंजन मिल जाता है, जो 7500 rpm पर 8kW और 6000 rpm पर 10.9 Nm टार्क उतन्न करता है. इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. कीमत की बात करें तो ₹80,587 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 65 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपल्सर बजाज 150 की शुरूआती कीमत ₹1,00,000 (एक्स-शोरूम ) है. फीचर्स में सबसे पहले हम इंजन की बात करते हैं. बजाज प्लसर 150 में कंपनी ने 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 14 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. माइलेज की बात करें तो 50 Kmpl के लगभग है.
Hero Splendor Plus स्प्लेंडर भारत में बेस्ट सेलिंग बाइक है. इस बाइक की देश मे सबसे ज्यादा बिक्री होती है. कीमत की बात करें तो 77,650 रुपये से शुरू होती है. माइलेज की बात करें तो 62 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है.
Bajaj Platina 110 ES Disc कीमत की बात करें तो ₹68,384 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. पिछले अपडेट के साथ, बजाज ने इसे एक नए रंग ऑप्शन के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है. यह ड्रम वेरिएंट में भी मौजूद है जिसकी कीमत 63,846 रुपये (एक्स-शोरूम) है. माइलेज की बात करें तो 75 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है.
TVS Raider 125 टीवीएस ने इंडियन मार्केट में 2021 में नई रेडर बाइक उतारा था, इस सेगमेंट की बाइक में रेडर मे सबसे ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं. रेडर मे आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइडिंग मोड मिलता है. कीमत की बात करें तो 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. रेडर में 59 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -