देखिए कितना क्यूट है बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितने रंग में खरीद सकते हैं आप
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि शानदार लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें तो आज हम आपको बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजाज चेतक को 6 कलर इंडिगो मेटैलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक, हेजलनट, सिट्रस सर और साइबर व्हाइट में खरीदा जा सकता है. हमने यहां बजाज चेतक की सभी कलर्स की फोटो दिखाई हैं.
ये महज 60 मिनट में 25% तक चार्ज हो जाता है. जबकि इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर इको मोड में 90 किलोमीटर की दूरी तय करता है.
बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक एक ऑल मेटल बॉडी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं. वहीं इसमें घोड़े की नाल के आकार में लगी डीआरएल लाइट इसे एक अनोखा लुक भी देती है.
इस पर कंपनी की ओर से 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक में जो भी पहले हो, उतनी अवधि की बैटरी वारंटी मिलती है.
बजाज ने चेतक के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. अर्बन और प्रीमियम. अर्बन की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 138992 रुपये है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 139316 रुपये एक्स शोरूम है.
आप चेतक चार्जिंग केबल और पिन एडॉप्टर से अपने बजाज चेतक को चार्ज करने के लिए किसी भी सामान्य 220V, 5A, 3 पिन अर्थेड सॉकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बजाज चेतक की कीमतें शहरों और राज्यों में अलग अलग हो सकती हैं. कृपया बुकिंग के दौरान अपने शहर/राज्य के लिए दिए गए प्राइस डिटेल्स जरूर चेक कर लें.
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 4kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है. इसकी बदौलत चेतक 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -