Electric Scooters Photos: सिंगल चार्ज में चलेंगे 100km, ये हैं कम कीमत के बेस्ट 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स!
बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए पेट्रोल वाले स्कूटर की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बार में सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए पांच ऐसे स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो पेट्रोल वाले स्कूटरों की कीमत में ही खरीदे जा सकते हैं. यह पेट्रोल पर होने वाले खर्च को कम कर देंगे, जिससे आपको बचत होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOla S1 की कीमत 85099 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. इसमें 3.97 KWh की बैटरी है. Ola S1 की ड्राइविंग रेंज 181 km/चार्ज है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 115 kmph है और यह 5s में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. इसमें 8500 W की मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है.
Hero Electric Atria की कीमत- 63640 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 51.2 V, 30 Ah की बैटरी है. स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 85 km/चार्ज है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 kmph है. इसमें 250 W की मोटर है. यह स्कूटर चार्ज होने में 4-5 घंटे लेता है.
TVS iQube Electric की कीमत 1,00,777 रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें Li-ion टाइप बैटरी है. इसकी ड्राइविंग रेंज 75 km/चार्ज है और मैक्सिमम स्पीड 78 kmph की है. यह 9.65s में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. इसमें 4.4 kW की BLDC मोटर है. इसका चार्जिंग टाइम- 5 घंटे (0 से 80 फीसदी) है.
Hero Electric Photon की कीमत 71,440 रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 76 V, 26 Ah की बैटरी है और इसकी ड्राइविंग रेंज 108 km/चार्ज है. स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 42 kmph है. इसमें 1200 W की BLDC मोटर लगी है. इसका चार्जिंग टाइम 5 घंटे है.
PURE EV Epluto 7G की कीमत 83,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसमें 60 V, 2.5 kwh की बैटरी लगी है. इसकी ड्राइविंग रेंज 90-120 km/चार्ज है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 60 kmph की है. इसमें 2200 W की ब्रशलेस हब मोटर लगी है. इसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -