एक्सप्लोरर
बाइक धोते समय इन बातों का नहीं रखा ख्याल तो हो जाएंगे परेशान, फॉलो करें जरूरी टिप्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/2d8a304383a4eca8619cef31a83f0634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाइक
1/6
![आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें बाइक धोते समय फॉलो करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मोटरसाइकिल धोने के लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े या फोम का इस्तेमाल करें. क्योंकि, हार्ड कपड़े से मोटरसाइकिल की बॉडी पर निशान पड़ सकते हैं, उसका पेंट खराब हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/080095e93b6940b39d3ae3c3b7a61a43c61dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें बाइक धोते समय फॉलो करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मोटरसाइकिल धोने के लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े या फोम का इस्तेमाल करें. क्योंकि, हार्ड कपड़े से मोटरसाइकिल की बॉडी पर निशान पड़ सकते हैं, उसका पेंट खराब हो सकता है.
2/6
![मोटरसाइकिल धोने के लिए हमेशा बाइक शैंपू का इस्तेमाल करें. यह आपकी मोटरसाइकिल की शाइन को बरकरार रखने में मददगार साबित होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/dcef7bbc752b74e421a0767e4b051cba43ed9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोटरसाइकिल धोने के लिए हमेशा बाइक शैंपू का इस्तेमाल करें. यह आपकी मोटरसाइकिल की शाइन को बरकरार रखने में मददगार साबित होता है.
3/6
![सर्फ या किसी अन्य हार्ड डिटर्जेंट से जब आप मोटरसाइकिल धोते हैं, तो उसका आपके मोटरसाइकिल के पेंट पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/67484f6706590315d9934a4a142aead82a3e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्फ या किसी अन्य हार्ड डिटर्जेंट से जब आप मोटरसाइकिल धोते हैं, तो उसका आपके मोटरसाइकिल के पेंट पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.
4/6
![जब भी आप बाइक धोएं तो कोशिश करें कि बाइक के एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी ना भरे क्योंकि अगर उसके अंदर पानी चला गया तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/fb4466c73407fdac6a062398dc11cd5b77d80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब भी आप बाइक धोएं तो कोशिश करें कि बाइक के एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी ना भरे क्योंकि अगर उसके अंदर पानी चला गया तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है.
5/6
![ऐसे में आपको बार-बार किक मारनी पड़ सकता है या फिर थोड़ी देर के लिए बाइक को बंद ही रहने देना पड़ेगा और फिर जब साइलेंसर के अंदर भरा पानी खुद ब खुद सूख जाएगा तब मोटरसाइकिल स्टार्ट हो पाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/97e0aafff4ea0968d9b77adc0ef9dc4086222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में आपको बार-बार किक मारनी पड़ सकता है या फिर थोड़ी देर के लिए बाइक को बंद ही रहने देना पड़ेगा और फिर जब साइलेंसर के अंदर भरा पानी खुद ब खुद सूख जाएगा तब मोटरसाइकिल स्टार्ट हो पाएगी.
6/6
![इसके अलावा कोशिश करें कि मोटरसाइकिल के की-लॉक में भी पानी न भरे. क्योंकि, अगर उसके की लॉक में पानी जाता है तो आपको उसे ऑन-ऑफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/48a5f3bb00d214462a3f706c680c1e2d5bd1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा कोशिश करें कि मोटरसाइकिल के की-लॉक में भी पानी न भरे. क्योंकि, अगर उसके की लॉक में पानी जाता है तो आपको उसे ऑन-ऑफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Published at : 12 Mar 2022 03:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)