Electric Bike: देखिए कैसी है एक बार चार्ज होकर 200 तक चलने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है. अब ट्राइंफ (Triumph) ने अपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है. यह एक प्रोटोटाइप है. ब्रिटेन स्थित बाइक निर्माता ने ऐलान किया है कि यह बैटरी से चलने वाली बाइक बनाने के अपने तीसरे फेज मे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी द्वारा पेश किया गया प्रोटोटाइप कंपनी के पॉपुलर स्पीड ट्रिपल आरएस मॉडल से मिलता जुलता नजर आता है. कंपनी ने इस बाइक को बोल्टेड सब फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें एक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है.
इसमें ओहलिन सोर्स वाले अपसाइड और डाउनसाइड फ्रंट फॉर्क मिलेंगे. इसमें एक रियर मोनो शोर्क होगा. साथ ही फ्रंट और बैक साइड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलेगा.
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 15kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो एक मोटर से कनेक्ट होगा. इसमें सिलिकन कार्बाइड स्विचिंग टेक्नोलॉजी और इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस बाइक की पावर की बात करें तो इसमें लगी मोटर बाइक को 180पीएस तक की पावर देने में सक्षम होगी. वहीं यह बाइक एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक जा सकती है.
मोटरसाइकिल की टेस्टिंग का चौथा फेज जुलाई 2022 तक खत्म होने की उम्मीद है. इस फेज में बाइक का ऑन-रोड और रेस ट्रैक का टेस्ट में शामिल होगा.
ट्राइंफ अपने थ्रॉटल कैलिब्रेशन, पावर और टॉर्क आउटपुट, रेंज और बैटरी की खपत, थर्मल ऑप्टिमाइजेशन आदि का परीक्षण करने के लिए रोलिंग रोड पर प्रोटोटाइप का परीक्षण करेगी. इसकी हैंडलिंग, एक्सेलेरेशन, ब्रेकिंग और ब्रेकिंग रीजनरेशन स्ट्रैटेजी को मापने के लिए ट्रैक पर भी इसका आकलन किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -