ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर करते हैं ज्यादा रेंज का वादा, जानिए एक चार्ज में कौन जाता है कितनी दूर
Revolt RV 400: इस बाइक में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. बाइक को पावर देने के लिए इसमें 3 किलोवाट की मोटर दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,24,999 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOla S1 Pro: Ola S1 Pro में 8.5kW की पीक पावर जेनरेट करने वाली मोटर है जो इसे 99.8kph की टॉप गति तक ले जा सकती है. इसमें 3.97kWh की बैटरी पैक है कंपनी का दावा है कि यहा 181km की रेंज देता है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 110149 रुपये है.
Odysse Hawk Plus: इस बाइक में 2.88kW की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसमें 1.8kW की मोटर दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 170 किलोमीटर की है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 114500 रुपये है.
Hero Electric NYX HX (Dual Battery): इसमें 1.54 kWh का डुअल बैटरी सेट-अप है जो इसे 165km की रेंज देता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,540 रुपये है.
Komaki Ranger: कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो क्रूजर स्टाइल में है. इसमें 3.6kWh की बैटरी मिलती है, जिसके बारे में कोमाकी का दावा है कि यह मैक्सिमम 200 किमी की रेंज के लिए अच्छी है. पावर 4kW BLDC मोटर से आती है जो इसे 80kph की टॉप स्पीड का दावा करती है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 174500 रुपये है.
Okinawa IPraise+: इसमें 3.3 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसे पावर देने के लिए इसमें 2.5 किलोवाट की मोटर दी गई है. कंपनी दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके 139 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 105990 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -