Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलें, तस्वीरों के साथ जानें क्या मिलता है खास
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर (BMW M 1000 RR) की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होकर 45 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 999 cc का 4 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है, जो 205 hp at 13,000 rpm पावर और 83 lbs-ft at 11,000 rpm टॉर्क जनरेट करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल (Harley-Davidson Road Glide Special) की कीमत 34.99 लाख रुपये है. इसमें 1868 CC, Milwaukee-Eight™ 114 का इंजन है, यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका वजन 387 केजी है. इसका प्यूल टैंक 22.7 लीटर का है.
होंडा गोल्डविंग टूर (Honda Goldwing Tour) की कीमत 37.20 लाख से 39.16 लाख रुपये तक है. इसमें 1833cc का इंजन है, जो 126hp पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले और Apple CarPlay भी मिलता है.
इंडियन रोडमास्टर (Indian Roadmaster) की कीमत 43.21 लाख रुपये से शुरू होकर 43.96 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1811 सीसी का इंजन है, जो 100 bhp पावर और 138.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन वाली बाइक है. इसका फ्यूल टैंक 20.8 लीटर का है.
कावासाकी निंजा H2R (Kawasaki Ninja H2R) की कीमत 79.90 लाख रुपये है. इसमें 998 cc का सुपरचार्जर के साथ लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन है, जो 228.0 kW से 240.0 kW तक की पावर और 165 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -