GoodBye 2021: टीवीएस से लेकर Suzuki Hayabusa तक, साल 2021 में लॉन्च हुईं ये 5 दमदार बाइक
TVS Raider 125: TVS ने कुछ अलग टूव्हीलर लॉन्च किए हैं. ऐसा ही एक प्रॉडक्ट है TVS Raider 125. यह मार्केट में सबसे अधिक सुविधा संपन्न 125cc मोटरसाइकिलों में से एक है. नया रेडर 125 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTVS Raider 125 का इंजन 11.2 hp की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. टीवीएस रेडर 125 की भारत में कीमत 77,500 रुपये से 85,469 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच है.
Yamaha R15 V4: Yamaha ने हाल ही में नई जनरेशन R15 को भारत में लॉन्च किया है और यह पहले से कहीं बेहतर है. नई Yamaha R15 V4 का डिजाइन YZF-R7 मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट जैसा है. इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं.मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है.
Yamaha R15 V4 का इंजन 18.4 hp की पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. Yamaha ने बिल्कुल-नई R15M भी लॉन्च की और इन मोटरसाइकिलों की भारत में कीमत वर्तमान में 1.70 लाख रुपये से 1.82 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच है.
Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने इस साल भारत में नई जेनरेशन की क्लासिक 350 को लॉन्च किया और आरई के लोगों ने अपने मूल डीएनए से समझौता किए बिना नई जेनरेशन की क्लासिक 350 को पुराने मॉडल से बेहतर बनाने में कामयाबी हासिल की.
Royal Enfield Classic 350 दूसरी जेनरेशन की क्लासिक 350 एक बिल्कुल नई जे-सीरीज 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आई है जो 20 hp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की वर्तमान में भारत में कीमत 1.84 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम दिल्ली है.
New-Gen Suzuki Hayabusa: तीसरी जेनरेशन की सुजुकी हायाबुसा ने इस साल की शुरुआत में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह कुछ ही समय में भारत पहुंच गई. नई सुजुकी हायाबुसा अपने सिल्हूट को बरकरार रखती है, लेकिन अपने डिजाइन और मॉर्डन फीचर्स का दावा करती है.
New-Gen Suzuki Hayabusa: यह पेरेग्रीन फाल्कन एक 1340cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 187 hp की पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. नई सुजुकी हायाबुसा की वर्तमान में भारत में कीमत 16.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है.
Bajaj Pulsar 250: बजाज ऑटो ने इस साल अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर मोटरसाइकिल लॉन्च की. हालांकि नई क्वार्टर-लीटर पल्सर अपने सेगमेंट से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकती हैं, फिर भी वे एक अच्छी पेशकश हैं. नई बजाज पल्सर 250 रेंज 249.07cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर लेती है जो 24.1 hp की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
Bajaj Pulsar 250 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और उन्हें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. बजाज पल्सर 250 रेंज की कीमत वर्तमान में भारत में 1.38 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -