बाइक से बेस्ट माइलेज लेने के टिप्स, अपना लिए तो चलने के लिए पड़ेगी कम पेट्रोल की जरूरत
हर वाहन के माइलेज देने की एक क्षमता होती है. ऐसा ही मोटरसाइकिल के साथ भी है. इसीलिए अगर आपकी मोटरसाइकिल के माइलेज क्षमता ज्यादा है लेकिन वह माइलेज कम देती है तो आपको कुछ टिप्स अपनानी चाहिएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में आज हम आपको 5 टिप्स बताएंगे और अगर आप इन 5 टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो हमें उम्मीद है कि आपकी मोटरसाइकिल का माइलेज जरूर बेहतर हो जाएगा.
सर्विस: बाइक की समय पर सर्विस कराएं. मेंटेनेंस का ध्यान रखें. ऐसा नहीं होने पर आपका इंजन सही से काम नहीं करता, जिसका असर माइलेज पर पड़ता है.
ऑयलिंग: आपकी बाइक में चेन, इंजन और बाकी जरूरी जगहों में ऑयलिंग का खास ख्याल रखें. पर्याप्त मात्रा में ऑयलिंग होनी चाहिए. इससे परफॉर्मेंस बेतहर होती है.
लोड: बाइक पर एक्स्ट्रा लोड डालेंगे तो इंजन पर असर पड़ेगा, यह असर सीधा उसकी परफॉर्मेंस में दिखता है. ऐसा कभी न करें. हमेशा मोटरसाइकिल की लोड कैपेसिटी के हिसाब से ही उसपर लोड डालें.
क्लच और ब्रेक: क्लच और ब्रेक लीवर का कम से कम इस्तेमाल करें. जब जरूरी हो तभी इन्हें यूज करें. बार-बार यूज करने से माइलेज घटना है. इनके कम इस्तेमाल से माइलेज बेहतर होता है.
राइडिंग स्टाइल: रफ राइडिंग न करें. यह बाइक के माइलेज पर असर डालती है. सामान्य तरीके से मोटरसाइकिल चलाएं. स्पीड के हिसाब से सही गियर का चयन करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -