Sports Bike: ये हैं 2 लाख रुपये तक की स्टोर्ट्स बाइक, देखें तस्वीरें और कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ जानें
Best Bikes Under 2 Lakh In India: सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) की कीमत 1.85 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 249 cc का इंजन है, जो 26.5 PS @ 9300 पावर जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में 6 गियर हैं. इसमें डुअल चैनल एबीएस, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) की कीमत 1.70 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसमें 155 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व का इंजन है, जो 18.4 PS @ 10000 rpm पावर और 14.2 Nm @ 7500 rpm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस में 6 गियर है, एलॉय व्हील हैं और ट्यूबलेस टायर हैं.
बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200) की कीमत 1.61 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसमें 199.5 cc, BSVI DTS-i FI, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24.5 PS @ 9750 rpm पावर और 18.7 Nm @ 8000 rpm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. मोटरसाइकिल में 6 गियर हैं. इसमें एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल चैनल एबीएस है.
केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) की कीमत 1.84 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसमें 199.5 cc cc, सिंगल सिलेंडर FI, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 25.83 PS @ 10,000 rpm पावर और 19.5 Nm @ 8000 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में 6 गियर हैं. इसमें एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल चैनल एबीएस है.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 (TVS Apache RTR 200) की कीमत 1.29 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 197.75 cc, SI, 4 स्टोक इंजन है, जो Sport में 20.82 PS @ 9000 rpm की पावर और Urban/Rain में 17.32 PS @ 7800 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 गियर हैं. एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल चैनल एबीएस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -