Sports Bike Under 3 Lakhs: ये हैं 3 लाख रुपये से कम की स्पोर्ट्स बाइक्स, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Sports Bikes Under 3 Lakhs In India: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं और चाहते हैं कि आपके पास भी कोई स्पोर्ट्स बाइक हो तो आज हम आपको कम कीमत वाली कुछ स्पोर्ट्स बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये तक है. इनके लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक, सब कुछ एकदम दमदार है.
BMW G 310 R की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.60 लाख रुपये है. इसमें 313 cc का BS6 इंजन है, जो 33.52 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका कर्ब वेट 164 Kg है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है.
BMW G 310 GS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये है. इसमें भी 313 cc का BS6 इंजन है. यह भी 33.52 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका कर्ब वेट 175 kg है. इसमें भी 11 लीटर का फ्यूल टैंक है.
KTM 390 DUKE की कीमत एक्स शोरूम 2.88 लाख रुपये है. इसमें 373.2 cc का इंजन लगा है, जो 32 kW पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसका कर्ब वेट 167 kg है. इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है.
Apache RR 310 की शुरुआती कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 34 bhp @9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm @ 7700 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 गियर्स हैं.
Bajaj Dominar 400 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 216648 रुपये है. इसमें 373.3 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 29.4 kW (40 PS) @ 8800 rpm पावर और 35 Nm @ 6500 rpm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -