एक्सप्लोरर
Top Bikes Under 1 Lakh: एक लाख रुपये से कम कीमत की ये हैं 5 दमदार मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/ea2310a4483fe842d96ba8b9d6cba7d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाइकें
1/6
![Top Bikes Under 1 Lakh in India: अगर आप मोटरसाइकिल लेने का मन बना रहे हैं और आपने इसके लिए एक लाख रुपये खर्च करने का बजट रखा है, तो भी आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद है. ऐसे ही पांच विकल्प हम आपके लिए चुनकर लाए हैं. इन मोटरसाइकिलों की एक्स शोरूम कीमत एक लाख से कम ही है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में सभी जानदार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/782f86fe1b03a6fef66833d6ef63b7358a9db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Top Bikes Under 1 Lakh in India: अगर आप मोटरसाइकिल लेने का मन बना रहे हैं और आपने इसके लिए एक लाख रुपये खर्च करने का बजट रखा है, तो भी आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद है. ऐसे ही पांच विकल्प हम आपके लिए चुनकर लाए हैं. इन मोटरसाइकिलों की एक्स शोरूम कीमत एक लाख से कम ही है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में सभी जानदार हैं.
2/6
![बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी का इंजन है, जो 14 बीएचपी और 13 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क है. इसकी कीमत 98,291 रुपये से शुरू होकर 107,366 रुपये तक जाती है. यह दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/c7245a8ab25624a76f7cf5dc9ed53c5fd2799.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी का इंजन है, जो 14 बीएचपी और 13 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क है. इसकी कीमत 98,291 रुपये से शुरू होकर 107,366 रुपये तक जाती है. यह दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है.
3/6
![होंडा यूनिकॉर्न में 162.7 सीसी का इंजन है. इसमें पांच गियर हैं. यह 13 बीएचपी और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में ट्यूबलेस टायर और इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है. इसमें ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी है. यूनिकॉर्न की कीमत 98,931 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/f2606e363e28660c6397616206da343e4dea8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होंडा यूनिकॉर्न में 162.7 सीसी का इंजन है. इसमें पांच गियर हैं. यह 13 बीएचपी और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में ट्यूबलेस टायर और इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है. इसमें ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी है. यूनिकॉर्न की कीमत 98,931 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है.
4/6
![हीरो ग्लैमर में 124.7 cc की इंजन है. यह 55 kmpl की माइलेज देती है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. बाइक का फ्यूल टैंक 10 लीटर है. इसकी कीमत 75,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/7bca0ea2af5762eeba8aceafafb1db60ef42a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हीरो ग्लैमर में 124.7 cc की इंजन है. यह 55 kmpl की माइलेज देती है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. बाइक का फ्यूल टैंक 10 लीटर है. इसकी कीमत 75,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है.
5/6
![Bajaj Pulsar NS 125 बजाज पल्सर सीरीज की एंट्री-लेवल बाइक है. इसमें 124.45 सीसी का SOHC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 12 bhp और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 98,234 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/4408abb598d86f4f845b3c5576344f5a3542d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Bajaj Pulsar NS 125 बजाज पल्सर सीरीज की एंट्री-लेवल बाइक है. इसमें 124.45 सीसी का SOHC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 12 bhp और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 98,234 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है.
6/6
![टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का इंजन है, जो 11 बीएचपी @7,500 आरपीएम पावर और 11 एनएम @6,000 आरपीएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स है. यह 67 किमी/लीटर का माइलेज देती है. टीवीएस रेडर की कीमत 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/e0004769a59b7ba8d5f6cd3e55253570e61c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का इंजन है, जो 11 बीएचपी @7,500 आरपीएम पावर और 11 एनएम @6,000 आरपीएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स है. यह 67 किमी/लीटर का माइलेज देती है. टीवीएस रेडर की कीमत 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.
Published at : 26 Nov 2021 08:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion