Popular Scooters: साल 2021 के 5 सबसे पॉपुलर स्कूटर्स, ये रही कीमत और फीचर्स
Honda Activa फेमस स्कूटर है. इसमें स्टाइल और अच्छा राइडर कम्फर्ट मिलता है. इसके 110cc वर्जन (Activa 6G) में 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.79 पीएस पावर और 8.79 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 69,645 रुपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHonda Dio की भी काफी चर्चा रही है. इसमें 109.5cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.76 पीएस पावर और 9 nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसकी कीमत 65,075 रुपए से 70,973 रुपए के बीच है.
भारतीय बाजार के सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक टीवीएस जुपिटर 110 भी है. इसका 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन 7.88 पीएस पावर और 8.8 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 66,273 रुपये से शुरू होती है.
टीवीएस स्कूटी जेस्ट एक कॉम्पैक्ट स्कूटर है, यह 109.7cc सिंगल-पॉट इंजन (7.81 PS/8.8 Nm) के साथ बढ़िया अच्छी परफॉर्मेंस देता है. इसकी कीमत 64,641 रुपए से शुरू है.
हीरो प्लेजर की भी काफी चर्चा होती है. बीते कुछ सालों में इसमें कई बदलाव हुए हैं. इसका 110.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 8.1 पीएस पावर और 8.70 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 61,900 रुपए से शुरू होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -