TVS Ronin Pictorial Review: टीवीएस रोनिन 225 में क्या है ऐसा खास जो अन्य बाइक्स से है एकदम अलग, देखें तस्वीरें
रोनिन (Ronin), टीवीएस (TVS) के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पाद है क्योंकि यह कम्पनी की प्रीमियम स्पेस में पहली नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल है. इसका कैफे रेसर डिजाइन और इसके गोल हेडलैंप के साथ टी-आकार का पायलट लैंप डिज़ाइन सबसे बड़ा आकर्षण है. ऐसा डिजाइन टीवीएस की किसी बाइक में पहली बार देखने को मिला है. यह कुछ ऐसा डिजाइन है जो कई प्रकार के बाइक्स के विभिन्न मॉडल्स के मिश्रित डिजाइन के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए TVS Ronin में आपको 9 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स और ब्लॉक ट्रेडेड टायर्स देखने को मिलते हैं. Ronin में सिंगल पीस सीट और स्क्रैम्बलर जैसे डिज़ाइन वाइब के लिए टियर ड्रॉप शेप्ड टैंक और ब्लैक/सिल्वर डुअल टोन में एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है. सुविधाओं की बात करें तो इसमें डीटीई के साथ एक डिजिटल क्लस्टर मिलता है साथ ही इसमें ईटीए,गियर शिफ्ट असिस्ट, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, सर्विस ड्यू इंडिकेशन, लो बैटरी इंडिकेटर, वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइड एनालिसिस TVS SmartXonnect ऐप, कस्टम विंडो नोटिफिकेशन के साथ और भी बहुत सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है.
लंबी दूरी के राइडिंग के लिए अनुकूल बनाने के लिए इसमें क्यूरेटेड किट और राइडिंग गियर का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन एक 225.9cc का सिंगल-सिलेंडर यूनिट है जो कि 7,750 आरपीएम पर 20.1 bhp का मैक्सिमम पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. रोनिन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो इस मोटरसाइकिल को बहुत ही कम समय में तेज गति प्रदान करता है. इस इंजन में 'लो नॉइज़ फेदर टच स्टार्ट' के लिए एक ऑयल कूलर और एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) भी लगाया गया है.
इसमें एक असिस्ट और एक स्लिपर क्लच भी दिया गया है. बेहतर सस्पेंशन के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पीछे मोनोशॉक शामिल किए गए हैं. यह बाइक तीन वैरिएंट TVS Ronin SS, TVS Ronin DS और टॉप वैरिएंट TVS Ronin TD में उपलब्ध है. इसकी कीमतें 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं जबकि इसका ड्यूल-टोन वाले मॉडल की कीमत लगभग इससे 6,000 रुपये अधिक है. टॉप-एंड रोनिन टीडी वेरिएंट को गेलेक्टिक ग्रे और डॉन ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे और बेस एसएस लाइटिंग ब्लैक और मैग्मा रेड में उपलब्ध है साथ ही इसका डीएस वेरिएंट डेल्टा ब्लू और स्टारगेज़ ब्लैक कलर में आता है.
टीवीएस का कहना है कि यह मोटरसाइकिल किसी एक विशेष सेगमेंट में फिट नहीं होती है, लेकिन हमें लगता है कि यह एक रेट्रो मोटरसाइकिल है जिसमें क्रूजर और कैफे रेसर के साथ-साथ स्क्रैम्बलर जैसे टायर दिए गए हैं. कई मायनों में यह एक साथ कई बाइक के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है जिसमें होंडा की CB 350 भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -