कम बजट में बाइक खरीदना चाहते हैं, यहां देखें एक लाख रुपये की रेंज में बाइक
Bajaj Pulsar 125 इसी रेंज की बाइक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 90,771 रुपये से शुरू है. बाइक में नियोन सिंगल सीट लगी है. कलर वेरिएंट के साथ ये बाइक मार्केट में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHero Glamour के दो वेरिएंट मार्केट में हैं- न्यू ग्लैमर डिस्क और न्यू ग्लैमर ड्रम. साथ ही इन दोनों वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. न्यू ग्लैमर डिस्क की एक्स-शोरूम प्राइस 86,598 रुपये है. वहीं न्यू ग्लैमर ड्रम की कीमत 82,598 रुपये है.
Hero Super Splendor Xtec के भी दो वेरिएंट डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मार्केट में मौजूद हैं. Super Splendor Xtec डिस्क ब्रेक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,078 रुपये है. Super Splendor Xtec ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम प्राइस 85,178 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं.
Honda SP 125 में फुली डिजिटल मीटर लगा है. बाइक के फ्रंट में शार्प एलईडी DC हेडलैम्प लगी हैं. होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 86,747 रुपये है.
Shine 125 भी एक लाख रुपये की रेंज में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 79,800 रुपये से शुरू होकर 83,800 रुपये तक जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -