भारत में मिल रही ये मोस्ट अफोर्डेबल लग्जरी कार, BMW से लेकर Audi तक की गाड़ियां शामिल
किफायती और लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑडी का नाम है. ऑडी की कार खरीदना लोग बेहद पसंद करते हैं. भारत के लोगों के बीच ऑडी A4 काफी पॉपुलर है. इस कार में 7 स्पीड S-tronic ट्रांसमिशन लगा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 45.34 लाख रुपये से 53.5 लाख रुपये के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में BMW की गाड़ियां भी शामिल हैं. BMW X1 मोस्ट लग्जीरियस गाड़ियों में से एक मानी जाती है. ये कार 8.9 सेकंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 49.50 लाख रुपये से शुरू है.
इस लिस्ट में वॉल्वो का नाम भी शामिल है. Volvo XC60 भी इंडियन मार्केट में मौजूद है. ये एक 5-सीटर लग्जीरियस कार है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 68.9 लाख रुपये से शुरू होती है.
BMW 2 Series Gran Coupe की भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर कार है. इस कार में 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन लगा है. इस शानदार कार की एक्स-शोरूम प्राइस 43.9 लाख रुपये से शुरू होती है.
Audi Q3 का नाम भी इन लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. ये एक फैमिली पैक कार है. साथ ही इस गाड़ी की पीछे की सीटों को फोल्ड कर देने पर गाड़ी में लेटने लायक जगह बन जाती है. इस कारी की एक्स-शोरूम प्राइस 43.81 लाख रुपये से शुरू होकर 53.17 लाख रुपये तक जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -