एक्सप्लोरर
BMW Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू CE 04 क्यों है भारत का सबसे महंगा स्कटूर? 14.9 लाख रुपये है कीमत
Most Expensive Scooter in India: बीएमडब्ल्यू ने 24 जुलाई को देश के सबसे महंगे स्कूटर को बाजार में लॉन्च किया. कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 50 km/h की स्पीड तय करने में सक्षम है.
![Most Expensive Scooter in India: बीएमडब्ल्यू ने 24 जुलाई को देश के सबसे महंगे स्कूटर को बाजार में लॉन्च किया. कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 50 km/h की स्पीड तय करने में सक्षम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/01578fb4f0b7856433c5b121d3b2b1451722048459000707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में सबसे महंगे स्कूटर को लॉन्च किया है. इस स्कूटर का नाम CE 04 है. बीएमडब्ल्यू के इस महंगे स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपये है. लेकिन आखिर इस स्कूटर में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.
1/7
![बीएमडब्ल्यू CE 04 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर का स्पेस-एज डिजाइन इसे एक कनवेंशनल स्कूटर की जगह एक स्पेसशिप जैसा लुक देता है. इस स्कूटर का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी सभी स्कूटर से काफी अलग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/54b32c1682410bdf1e59e5be8b54468ab6bbb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीएमडब्ल्यू CE 04 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर का स्पेस-एज डिजाइन इसे एक कनवेंशनल स्कूटर की जगह एक स्पेसशिप जैसा लुक देता है. इस स्कूटर का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी सभी स्कूटर से काफी अलग है.
2/7
![इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है. लेकिन ये चारों तरफ से एक शार्प सतह के साथ आता है. इस स्कूटर का बेस वेरिएंट लाइट व्हाइट कलर में लाया गया है. इसी के साथ ही इंपीरियल ब्लू मैटेलिक कलर में ऑप्शनल Avantgarde स्टाइल मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/e8326ff24944b2b520e11e2601d05f86af5c3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है. लेकिन ये चारों तरफ से एक शार्प सतह के साथ आता है. इस स्कूटर का बेस वेरिएंट लाइट व्हाइट कलर में लाया गया है. इसी के साथ ही इंपीरियल ब्लू मैटेलिक कलर में ऑप्शनल Avantgarde स्टाइल मौजूद है.
3/7
![इस स्कूटर के और भी डिजाइन की बात करें, तो इस ईवी में एलईडी लाइट्स, फ्लोटिंग सीट्स और 15-इंच के पहिए लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/944a7f253dae541116294fc19a0b175d1fb4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस स्कूटर के और भी डिजाइन की बात करें, तो इस ईवी में एलईडी लाइट्स, फ्लोटिंग सीट्स और 15-इंच के पहिए लगे हैं.
4/7
![ये एक लो-स्कूटर है, लेकिन एक कंफर्टेबल स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना काफी आसान है. आने वाले समय में हम इसके राइड रिव्यू को भी लेकर आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/b4fdfd5d879a21b39363ee2a4fd9a1ee4b8f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक लो-स्कूटर है, लेकिन एक कंफर्टेबल स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना काफी आसान है. आने वाले समय में हम इसके राइड रिव्यू को भी लेकर आएंगे.
5/7
![बीएमडब्ल्यू CE 04 में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे 42 hp (31 kW) की पावर मिलती है. इस स्कूटर में लगी मोटर परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर है. इस मोटर को बैटरी और पिछले पहिए के बीच में लगाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/b9b020c10642c750087ec8f3a5537683c4904.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीएमडब्ल्यू CE 04 में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे 42 hp (31 kW) की पावर मिलती है. इस स्कूटर में लगी मोटर परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर है. इस मोटर को बैटरी और पिछले पहिए के बीच में लगाया गया है.
6/7
![इस स्कूटर को 0 से 50 kmph की स्पीड तक पहुंचने में 2.6 सेकंड का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 120 kmph है. स्कूटर में 8.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/24feafcbef2ad37aecf8cfa22f99f89314f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस स्कूटर को 0 से 50 kmph की स्पीड तक पहुंचने में 2.6 सेकंड का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 120 kmph है. स्कूटर में 8.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
7/7
![अगर इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इस ईवी की तुलना में कम कीमत में ज्यादा पावर और रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. लेकिन बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की वजह से इसकी कीमत ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/f2f97c05a8b66549b62de3d3cd11497767e30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इस ईवी की तुलना में कम कीमत में ज्यादा पावर और रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. लेकिन बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की वजह से इसकी कीमत ज्यादा है.
Published at : 27 Jul 2024 08:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)