Electric Car: BMW ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, Mini Aceman देगी 405 किलोमीटर की रेंज
Aceman ईवी के दो वर्जन मार्केट में कदम रखेंगे- एंट्री-लेवल E और टॉप-स्पेक SE. Aceman एंट्री-लेवल E सिंगल चार्जिंग में 310 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वहीं इसका टॉप-स्पेक SE वेरिएंट 405 किलोमीटर की रेंज देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीएमडब्ल्यू मिनी एसमैन ईवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस वेरिएंट की टॉप-स्पीड 160 kmph है. इस कार में 42.5 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है.
बीएमडब्ल्यू मिनी एसमैन के टॉप-स्पेक SE वेरिएंट में 54.2 kWh का बैटरी पैक लगा है. ये कार 7.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 170 kmph है.
बीएमडब्ल्यू की ये 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 300 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है. अगर इसके पीछे की सीट को 60/40 के हिसाब से फोल्ड किया जाए, तो ये बूट स्पेस बढ़कर 1,005 लीटर हो जाता है.
मिनी एसमैन ईवी में लार्ज सेंट्रल OLED डिस्प्ले का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस कार का कर्व्ड डैशबोर्ड knitted टेक्सटाइल सरफेस का बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -