भारत में लॉन्च हुई BMW M 1000 R सुपरबाइक, तस्वीरें देखकर बोलेंगे आप 'बाइक हो तो ऐसी नहीं तो न हो'
बीएमडब्ल्यू ने अपनी एम 1000 आर बाइक को 33 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा, इसके दूसरे वेरिएंट एम 1000 आर कॉम्पिटिशन की कीमत 38 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी भारत में अपनी इस सुपरबाइक की बिक्री CBU रुट के जरिये करेगी. इस बाइक के लिए बुकिंग स्टार्ट कर दी गयी है और डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी.
इस बाइक में रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो मोड्स के अलावा लेटेस्ट जेनरेशन वाला डायनामिक्स ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एक्सिस सेंसर के साथ व्हील फंक्शन, एबीएस, एबीएस प्रो, लॉन्च कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर 200hp को पार करने वाली कंपनी की पहली नेकेड बाइक है. इसे एम 1000 आरआर वाले 999cc इंजन से लैस किया गया है. ये बाइक केवल 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा की है.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आर सुपर बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में डुकाटी पनिगेल वी4 एसपी2 बाइक, इंडियन मोटरसाइकिल रोडमास्टर बाइक, इंडियन मोटरसाइकिल परसुइट बाइक और कावासाकी जेड एच2 बाइक्स शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -