Hybrid Cars: धमाकेदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स, मार्केट में मिल रहीं हैं बेस्ट हाइब्रिड कार
Toyota Camry एक शानदार हाइब्रिड कार है. इस कार की पहली तिमाही में 754 यूनिट्स की सेल हुई है. इस कार में 2487 cc का इंजन लगा है, जिससे 176 bhp की पावर मिलती है और 221 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 46.17 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppToyota Urban Cruiser Hyryder 23.57 kmpl से लेकर 24.89 kmpl के बीच माइलेज देती है. इस कार में रिमोट व्हीकल इग्नीशन का पीचर दिया गया है. साथ ही कार में पैनोरैमिक सनरूफ भी लगा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.14 लाख रुपये से शुरू होकर 20.19 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की 9,370 यूनिट्स फर्स्ट क्वार्टर में बिक चुकी हैं.
Toyota Innova Hycross एक दमदार हाइब्रिड कार है. नई इनोवा हाइक्रॉस में लेटेस्ट 2.0-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन लगा है और इस कार में 5th जेनेरेशन सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की पहली तिमाही में 14,442 यूनिट्स की सेल हुई.
Maruti Grand Vitara मोस्ट पॉपुलर हाइब्रिड कार में से एक है. इस करा के जेटा प्लस और एल्फा प्लस वेरिएंट 27.97 kmpl का माइलेज देते हैं. इस कार की इस साल की पहली तिमाही में 2,232 यूनिट्स की सेल हुई है. ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti Invicto की इस साल के फर्स्ट क्वार्टर में 1,210 यूनिट्स की सेल हुई है. ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 25.21 लाख रुपये से शुरू है.
इन हाइब्रिड कारों की लिस्ट में लग्जरी कारों का नाम भी शामिल है. Lexus ES एक इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. ये कार 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 63.10 लाख रुपये से शुरू होकर 69.70 लाख रुपये तक जाती है.
BMW XM में 61.9 kmpl का माइलेज मिलता है. ये कार 4.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. बीएमडब्ल्यू की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.60 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -