BMW भारत में लेकर आ गई नई 5 सीरीज पहली i5 इलेक्ट्रिक कार
BMW न्यू i5 सेडान को भारत में लॉन्च करने वाली है. ये कार M60 वर्जन का फास्टेस्ट इटरेशन मॉडल है. BMW i5 M60 xDrive से 601 hp की पावर मिलती है और 820 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBMW की ये इलेक्ट्रिक कार 516 Km की रेंज के साथ इंडियन मार्केट में लाई जा रही है. वहीं ये कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
बीएमडब्ल्यू की इस दूसरी इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. साथ ही 14.9-इंच के सेंट्रल इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ ये कार आती है.
बीएमडब्ल्यू ने इस लग्जरी सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है और मई 2024 से कंपनी अपने इस मॉडल की डिलीवरी भी शुरू कर देगी.
BMW न्यू जेनेरेशन 5 सीरीज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. इस मॉडल की लिमिटेड कार ही मार्केट में लाई गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -