Auto Start/Stop: जेब को चूना लगने से बचा लेता है, इन स्कूटर्स में मिलने वाला ये खास फीचर
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट का है. जिसे हाल ही में अपडेट किया है. इसके अपडेटेड वर्जन में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है. बेवजह फ्यूल कंजप्शन को रोकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फीचर के साथ आने वाला दूसरा स्कूटर होंडा ग्रेजिया 125 स्कूटर है. इस स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर के साथ-साथ ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मौजूद है.
तीसरा स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक है. इस स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, ब्लूथ और री टाइम माइलेज रीड आउट के साथ-साथ ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलता है.
चौथा यामाहा फैसिनो 125 एफआई स्कूटर है. इस स्कूटर में 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन के साथ फ्यूल वेस्टेज को बचने के लिए ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी दिया गया है.
पांचवे नंबर पर मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर है, जोकि मेस्ट्रो स्कूटर का स्पोर्टी वर्जन है. इसमें कनेक्टेड फीचर के साथ-साथ ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी उपलब्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -