BYD Atto 3 Unveiled: 521 किमी की जर्बदस्त रेंज के साथ अनवील हुई बीवाईडी इलेक्ट्रिक की अट्टो 3 SUV, देखें तस्वीरें
BYD Atto 3 में 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ 521km ARAI प्रमाणित रेंज मिलेगी. स्टाइल के हिसाब से BYD Atto 3 एक काफी बड़ी SUV है जो किसी भी इलेक्ट्रिक एसयूवी से ज्यादा है. इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, पीछे की तरफ एक लाइट बार और बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील जैसे डिज़ाइन दिए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके इंटीरियर में 12.8-इंच टचस्क्रीन रोटेटिंग डिस्प्ले के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर, पैनोरमिक सनरूफ और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और 6-वे ड्राइवर/4-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और मल्टी कलर एंबियंट लाइटिंग दी गई है.
इसमें 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और ADAS लेवल 2 जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट जैसे और भी बहुत फीचर्स दिए गए हैं.
Atto 3 में NFC कार्ड की सेटअप भी है, साथ ही कार व्हीकल टू लोड फीचर के साथ यह अन्य उपकरणों को भी चार्ज कर सकती है. इंटीरियर में 60/40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटों के साथ 1340 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. इसका व्हीलबेस 2720 mm का है.
रिजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के साथ यह कार 7.3 सेकंड में 0-100 किमी /घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसका मोटर कुल 204hp की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें कई ड्राइव मोड भी दिए गए हैं.
इसके कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी मिलने की उम्मीद है, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -