मार्च में लॉन्च हुईं ये दमदार कारें, 2.5 करोड़ रुपये कीमत की कार भी है शामिल
हुंडई क्रेटा ने अपने N-लाइन मॉडल को इस महीने 11 मार्च को लॉन्च किया. इस कार में 10.25-इंच का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही मल्टी लैंग्वेज UI डिस्प्ले भी इस कार में दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुंडई के इस मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन लगा है. हुंडई क्रेटा N-लाइन की एक्स-शोरूम प्राइस 16.82 लाख रुपये से शुरू है.
BYD सील एक इलेक्ट्रिक कार है. ये कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार की ड्राइविंग रेंज 650 किलोमीटर है. वहीं ये गाड़ी 15 मिनट की चार्जिंग से ही 200 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.
BYD सील इलेक्ट्रिक कार के तीन वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हुए हैं. ये 5-सीटर कार है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है.
Lexus LM इंडिया ने 15 मार्च को दो मॉडल की लॉन्चिंग की. ये कार 8.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है.
लेक्सस के मॉडल्स की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके LM 350h 7-सीटर वीआईपी मॉडल की कीमत 2 करोड़ रुपये है. वहीं LM 350h 4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -