2022 Mercedes Maybach S-Class भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें
2022 Mercedes Maybach S-Class Photos: 2022 मर्सिडीज मेबैक एस क्लास भारत में 3 मार्च को दस्तक देगी. कार में पांच डिस्प्ले दी जाएंगी. इसमें एक 12 इंच का डिस्प्ले डैशबोर्ड के बीच में होगी. इसमें 12.3 इंच का 3-डी डिस्प्ले भी दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMercedes Maybach S-Class में एक आकर्षक हुड होगा, जिस पर क्रोम फिनिश मिलेगा. इसमें परंपरागत वर्टिकल स्टाइल वाली रेडिएटर ग्रिल भी दी जाएगी. साथ ही इसमें थ्री डाइमेंसियल ट्रिम स्ट्रिप्स भी मिलेगी.
Mercedes Maybach S-Class में इलेक्ट्रकली ऑपरेटेड कंफर्ट रियर डोर्स होंगे, जो कंपनी पहली दे रही है. इसके अलावा कंपनी ने रिक्लाइन सीट्स का इस्तेमाल भी किया गया है.
Mercedes Maybach S-Class दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें एक वी8 और दूसरा वी12 इंजन है. वी12 में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है.
भारत में इंपोर्ट होकर यह 2.17 करोड़ रुपये में आती है. भारत में बीते साल कंपनी स्थानीय स्तर पर तैयार की गई कई कारें पेश कर चुकी है.
अब कंपनी भारत में 3 मार्च को एस क्लास की एक और कार लॉन्च करने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -