Ambient Lighting in Cars: ये रहीं एंबिएंट लाइटिंग वाली शानदार कारें, देखें तस्वीरें
किआ सोनेट अपनी कार के दो मॉडल (एचटीएक्स प्लस जीटीएक्स प्लस) में आपको में एंबिएंट लाइटिंग फीचर देती है. जिनकी कीमतें क्रमशः 12.25 लाख रुपये और 12.59 लाख रूपये (एक्स-शोरूम ) है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिआ की दूसरी कार किआ सेल्टोस में एचटीके प्लस और इससे ऊपर के सभी वेरिएंट्स में कंपनी एंबिएंट लाइटिंग फीचर देती है. इन कारों की कीमत 12.65 लाख रूपये से शुरू होती है.
अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार हुंडई आई20 में भी कंपनी ने एंबिएंट लाइटिंग का विकल्प दिया है. आई20 कार के टॉप वेरिएंट एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में ये फीचर मौजूद है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.58 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है.
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा ने भी अपनी कार टाटा अल्ट्रोज हैचबैक में एंबिएंट लाइटिंग फीचर दिया है. ये फीचर आपको कंपनी की एक्सटी और एक्सजेड में मिल जायेगा इन कारों की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है.
वहीं ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी भी अपनी एमजी हेक्टर कार में फीचर दे रही है. इस कार में एंबिएंट लाइटिंग फीचर इसके टॉप वेरिएंट शार्प में मिलता है. ये कार आठ रंगो के साथ 18.74 लाख रूपये की शुरूआती कीमत के साथ मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -