Audi A4 Premium: भारत में लॉन्च हुआ ऑडी ए4 प्रीमियम वेरियंट, इतनी है कीमत, देखें तस्वीरें
Audi A4 Premium Variant Photos: ऑडी ने सोमवार को Audi A4 प्रीमियम सेडान का शुरुआती वेरिएंट भारत में लॉन्च किया. इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इससे पहले कंपनी भारत में ऑडी ए4प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी कारें उतार चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि गत जनवरी में ए4 कार उतारे जाने के साथ ही भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एंट्री-लेवल कार को भी ग्राहक पसंद करेंगे.
ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि दो लीटर इंजन के साथ आने वाली ए4 प्रीमियम कार 140 किलोवाट की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.
A4 प्रीमियम वेरिएंट में सिग्नेचर DRLs के साथ LED हेडलाइट, LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट भी दी गई है.
इसमें पार्किंग एड प्लस और रियर-व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, एंबियंट लाइटिंग, छह एयरबैग, आगे की सीटों पर फोर-वे लम्बर सपोर्ट और 10 इंच का मेन इंफोटेनमेंट टच डिस्प्ले भी है.
इसमें 6-एयरबैग, हीटेड ORVMs, मसाज फंक्शन के साथ फ्रंट-सीट लम्बर सपोर्ट भी दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -