Best Selling Car: साल 2021 में लोगों ने खूब खरीदीं मारुति, हुंडई टाटा और किआ की कार, ये रही पूरी लिस्ट
भारतीय कार बाजार ने साल 2021 में कुछ दिक्कतों का सामना किया, यह कोविड संकट से उबर चुका है और वापस उछाल आया है, तो चिप की कमी ने चीजों को खराब कर दिया और यह अभी भी चल रहा है! हालांकि, कुछ कारें ऐसी हैं जिन्हें हम भारतीयों ने सबसे ज्यादा तब खरीदा जब भारतीय बाजार लॉकडाउन के बाद खोला गया. पर्सनल मोबिलिटी की मांग ने कार बाजार को बढ़ावा दिया और यहां कुछ कारें हैं जो बिक्री के मामले में 2021 में दूसरों से ऊपर रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaruti Vitara Brezza: ब्रेजा एक पुरानी कार होने के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में बिक रही है और अपने पेट्रोल इंजन और ज्यादा स्पेस वाले इंटीरियर के साथ अच्छा पर्फोर्म करना जारी रखे हुए है. ब्रेजा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जो पॉकेट पर भी भारी नहीं है.
Maruti Wagon R: वैगन आर ने सबसे अधिक बिकने वाली कारों पर मारुति की पकड़ जारी रखी है और नई जेनरेशन ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रही है. एक सीएनजी वर्जन और ज्यादा स्पेस वाला इंटीरियर इसे अच्छा बनाता है जबकि इसके सभी इंजन ऑप्शन के साथ एक एएमटी ऑटोमेटिक विकल्प भी मौजूद है. वैगन आर की लगभग 1.64 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Tata Nexon: फेसलिफ्ट के बाद Nexon की बड़ी मांग रही है और यह भारी संख्या में बिक रही है. यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी सेफ्टी, लुक्स और फीचर्स के कारण मांग बढ़ी है. साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी इस एसयूवी की बिक्री में इजाफा करता है. Nexon निश्चित रूप से इस साल हिट रही है.
Hyundai Creta: क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और यह आश्चर्यजनक है क्योंकि यह एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी कीमत इसके कई वेरिएंट के लिए 15 लाख रुपये से अधिक है. इसके डीजल/पेट्रोल ट्रिम वाली एक लाख से ज्यादा क्रेटा कारों की बिक्री हुई है.
Maruti Swift/Baleno: स्विफ्ट एक बेस्ट सेलर बनी हुई है और नए पेट्रोल इंजन के साथ फेसलिफ्ट के बाद बेहद सफल रही है. यह इस साल 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. स्विफ्ट एक लोकप्रिय ब्रांड है और अब भी है. बलेनो एक और उदाहरण है और 1.5 लाख बिक्री के साथ प्रीमियम हैच स्पेस में भी सबसे अच्छी बिक्री हुई है.
Kia Seltos: सेल्टोस को फीचर्स के साथ एक अपडेट और ज्यादा वेरिएंट मिले जिससे इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई. यह किआ की सोनेट को पछाड़कर कंपनी की सबसे अच्छी बिकने वाली कार रही है. सेल्टोस का बड़ा केबिन, ज्यादा इंजन ऑप्शन और अच्छी कीमत ने इसे और अधिक लोकप्रिय बना दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -