Photos: अलग-अलग एंगल से देखिए कैसी दिखती है BMW iX इलेक्ट्रिक SUV, भारत में 11 दिसंबर को होगी लॉन्च
BMW iX India Launch: ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर के बाद अब BMW भी भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने वाली है. 11 दिसंबर को कंपनी अपनी फुल इलेक्ट्रिक SUV BMW iX को लॉन्च करने जा रही है. BMW iX का मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन से मुकाबला होगा. ऐसे में चलिए लॉन्चिंग से पहले कार को अच्छे से देख लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBMW iX वैश्विक स्तर पर दो वेरिएंट में उपलब्ध है. यह वेरिएंट iX xDrive 40 और iX xDrive 50 है.
iX xDrive 40 वेरिएंट 6.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि iX xDrive 50 इससे भी तेज है, यह 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है.
दोनों वैरिएंट में एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप है. इसके हर एक्सेल पर एक मोटर लगी है. यह ऑल-व्हील ड्राइव कार है. इसे प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप में भी चलाया जा सकता है.
BMW IX xDrive 50 में 105.2 kWh का बैटरी पैक है जबकि xDrive 40 में 71kWh का बैटरी पैक है. iX xDrive 50 की बैटरी 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
BMW iX xDrive 40 की बैटरी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 31 मिनट लेती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -