Budget Cars: 5 लाख के बजट में एक नई कार चाहिए, तो इन तस्वीरों पर नजर दौड़ाइए
जब बात कम बजट वाली कारों की हो तो मारुति आल्टो 800 आपको सबसे पहले नंबर पर मिलती है. 3.39 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर आप इस कार को अपने घर ला सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजट कार में दूसरे नंबर पर रिनॉल्ट की डैटसन रेडी-गो मौजूद है. 3.98 लाख रूपये की शुरुआती कीमत देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं.
बजट कार में तीसरे नंबर पर आल्टो के10 मौजूद है. ये कार आपको डैटसन रेडी-गो के लगभग बराबर ही पड़ती है. 3.99 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के साथ आप मारुति की ये कार खरीद सकते हैं.
वहीं चौथे नंबर पर भी मारुति की ही बजट कार एस-प्रेसो का कब्जा है. 4.25 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर आप इस कार को घर ला सकते हैं.
बजट कार की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई की सेंट्रो कार मौजूद है इस कार को 4.90 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के साथ आप घर ला सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -