8 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये SUV सेडान और हैचबैक कार, जानिए क्या हैं फीचर्स
Hyundai Venue एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी कीमत 6.99 से 11.88 लाख रुपये के बीच है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. यह 3 ट्रांसमिशन मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) में उपलब्ध है. वेन्यू 8 कलर में उपलब्ध है. वेन्यू का माइलेज 17.52 kmpl से लेकर 23.4 kmpl तक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKia Sonet एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी कीमत 6.95 से 13.68 लाख रुपये के बीच है। यह डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल, ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) में उपलब्ध है. सोनेट 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सोनेट का माइलेज 18.2 kmpl से लेकर 24.1 kmpl तक है.
Tata Nexon एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी कीमत 7.39 से 13.35 लाख रुपये के बीच है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और एएमटी दोनों उपलब्ध है। नेक्सॉन 5 रंगों में ऑप्शन में आती है. Nexon का माइलेज 16 kmpl से 22.4 kmpl तक है.
Toyota Glanza एक 5 सीटर हैचबैक है. जिसकी कीमत 7.69 से 9.65 लाख रुपये के बीच है. यह केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) में आती है. ग्लैंजा 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Glanza का माइलेज 19.56 kmpl से लेकर 21.96 kmpl तक है.
Maruti Suzuki Dzire एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी कीमत 6.09 से 9.13 लाख रुपये के बीच है. यह केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. डिजायर 6 कलर में उपलब्ध है। डिजायर का माइलेज 23.26 kmpl से लेकर 24.12 kmpl तक है.
Honda Amaze Facelift एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी कीमत 6.41 11.24 लाख रुपये के बीच है. यह पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) में उपलब्ध है. अमेज फेसलिफ्ट 5 कलर में उपलब्ध है. अमेज फेसलिफ्ट का माइलेज 18.3 किमी/लीटर से लेकर 24.7 किमी/लीटर तक है.
Renault Triber एक 7 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत 5.67 से 8.25 लाख रुपये के बीच है. यह केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. ट्राइबर 10 कलर में उपलब्ध है. ट्राइबर का माइलेज 18.29 किमी/लीटर से लेकर 19 किमी/लीटर तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -