Cheapest Electric Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 400km से भी ज्यादा तक की है ड्राइविंग रेंज
Affordable Electric Cars: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल और डीजल की कारों से महंगी होती हैं. लेकिन, अगर आप कोई ऐसी इलेक्ट्रिक कार तलाश रहे हैं, जो कम दाम में बाजार में उपलब्ध हो, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमने आपके लिए कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी जुटाई है. इन कारों में टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना और एमजी ZS EV शामिल है.
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी रेंज 306km है. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है और 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है.
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. कार में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. इसकी रेंज 300km से ज्यादा है.
एमजी जैडएस ईवी में 44-kWh का बैटरी पैक है. इसे एक रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट के इस्तेमाल से 17 से 18 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, फास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. यह सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
हुंडई कोना ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. Kona में 39.2 kWh बैटरी पैक है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. फास्ट चार्जर से इसे एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -