Car Discount Offers: साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत
भारत में दूसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी हुंडई अपनी ग्रैंड i10 NIOS के केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल मॉडल पर 1 लाख की छूट दे रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल के अंत में टाटा मोटर्स अपनी सब 4 मीटर सेगमेंट एसयूवी में मौजूद हैरियर और सफारी दोनों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसका कारण अगले महीने इन दोनों के फेसलिफ्ट वर्जन का पेश होना माना जा रहा है.
निसान किक्स कंपनी की उन कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है जो भारत में कंपनी को बड़ा नहीं बना पाई. रेनॉल्ट-निसान टाई अप के कारण इसमें डस्टर, टेरानो और कैप्चर जैसी कारों वाला प्लेटफॉर्म मिलता है. निसान अपनी इस कार पर ₹ 70,000 तक डिस्काउंट दे रही है.
बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. साल के अंत में कंपनी अपनी कुछ हैचबैक कारों पर छूट दे रही है, जबकि एसयूवी और सेडान लाइनअप पर कोई विशेष छूट नहीं है. इस छूट के तहत हैचबैक एस-प्रेसो और सेलेरियो को ग्राहक ₹75,000 की बचत के साथ खरीद सकते हैं.
ये एक दूसरे की पार्टनर कंपनियां अपनी सबसे सुरक्षित गाड़ियों कुशाक और टाइगुन पर साल के लास्ट में विशेष डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. स्कोडा कुशाक पर कंपनी 1.25 लाख रुपये और वोक्सवैगन ताइगुन पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
Honda अप्रैल 2023 से BS6 उत्सर्जन मानकों के चरण II के शुरू होने के बाद, 5वीं पीढ़ी की सिटी और पेट्रोल वर्जन के अमेज़ के साथ ही बाजार में रहने वाली हैं. अगले साल से चौथी पीढ़ी की सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और 5वीं पीढ़ी की सिटी और अमेज के डीजल वर्जन पूरी तरह बंद हो जाएंगे. कंपनी अपनी मौजूदा कारों पर ₹50,000 से लेकर ₹75,000 तक डिस्काउंट दे रही है.
जीप ने खुद को भारत में एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है. कम्पास और मेरिडियन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. हाल ही में भारत में ग्रैंड चेरोकी भी लॉन्च की है. बिक्री को बढ़ावा देने के लिए जीप, मेरिडियन एसयूवी पर 2.5 लाख रुपये और कंपास पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
Mahindra साल के अंत में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी XUV300 एसयूवी पर ₹75,000 तक का डिस्काउंट दे रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -